India Vs Hong Kong Asia Cup 2018: Shikhar Dhawan is back in Form | वनइंडिया हिंदी

2018-09-18 37

Shikhar Dhawan, Known as Team India's Gabbar has smashed a much awaited Knock against Hong Kong in Asia cup 2018. Shikhar dhawan completed his 26th ODI fifty taking 57 ball and smashed 8 boundaries. Shikhar dhawan was batting at his best and was looking much confident while batting. #Asiacup2018, #shikhardhawan, #dhawan50

शिखर धवन अपने जोड़ीदार रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे. रोहित तो 23 रन पर ही आउट हो गये. लेकिन, शिखर धवन क्रीज पर जमे रहे. और उन्होंने 57 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से पचासा जड़ दिया. आपको बता दें, शिखर धवन ने इस मैच में एक और अनोखा मुकाम हासिल किया. जी हाँ, धवन बतौर ओपनर वनडे क्रिकेट में अपने 4500 रन भी पूरे कर लिए. इस मैच से पहले धवन के नाम वनडे में 4781 रन थे. लेकिन, जैसे ही धवन ने 19 रन बनाए. उन्होंने 4500 का आंकड़ा पार कर लिया. शिखर धवन ने अब तक अपने वनडे करियर में 13 शतक लगाए हैं.